कड़ी सुरक्षा के बीच सीतापुर जेल से पेशी पर रामपुर एमपी एमएलए कोर्ट लाये गये
खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर। डूंगरपुर लूट केस में एमपी एम एल ए कोर्ट ने फैसला सुनाते हुये पूर्व मंत्री आजम खां समेत सभी सातो आरोपीयो को बरी कर दिया है।आजम खां को सीतापुर जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच रामपुर कोर्ट लाया गया।यह दूसरी बार है जब आजम खां को दुबारा रामपुर कोर्ट पेशी पर लाया गया।एडवोकेट नासिर सुल्तान ने बताया कि कोर्ट ने ये माना है कि डूगंरपुर गांव में घटना के समय वहां कोई मकान व प्लाट नही था।इसके चलते कोर्ट ने वादी रुबी केस में आजम सहित सभी आरोपियो को बरी कर दिया।आजम खां के अधिवक्ता ने बताया कि अभियोजन पक्ष ने यह साबित नही कर पाया कि आरोपियो ने 15 हजार की लूट की थी। जिसके अभाव में सभी अभियुक्तों को कोर्ट ने बरी कर दिया।
