खबर दृष्टिकोण
सिधौली/सीतापुर। कस्बा स्थित तहसील में अधिवक्ता सभागार में गुरुवार को स्थानीय बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी वर्ष 2024 के गठन के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसमे गुरुवार को कुल पांच नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। जिसमे मेवालाल एडवोकेट व श्री शिवशंकर यादव एडवोकेट ने महामंत्री पद पर नामांकन पत्र दाखिल किया वहीं जीवन कुमार पाण्डेय वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर आशीष कुमार यादव एडवोकेट कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर नामांकन पत्र दाखिल किया है।
मतदान निर्वाचन अधिकारी अजय पाल सिंह एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी रामकुमार द्विवेदी तथा संजय कुमार दीक्षित ने बताया कि शुक्रवार को भी साढ़े 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन प्रक्रिया जारी रहेगी।