कंट्रोल नंबर की सूचना पर मौके पर पहुंची सरोजनीनगर व आलमबाग की अग्निशमन टीम ने चार घंटे की मशक्कत के बाद स्थिति पर पाया काबू |
खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ | सरोजनीनगर के हज हॉउस के सामने रविवार तड़के एथेनॉल से भरा एक टैंकर पलट गया जिससे रिसाव कर एथेनॉल सड़को पर फ़ैल गया | सूचना पर पहुंची सरोजनीनगर व आलमबाग की फायर टीम ने मौके पर पहुँच करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पाया जिसके बाद हाइ वे मार्ग पर यातायात सुचारु रूप से चालू किया जा सका |
सरोजनीनगर क्षेत्र के हज हाउस शांतिनगर के निकट रविवार तड़के एथेनॉल से भरा एक टैंकर संख्या यूपी 53 बीटी 6888 जो कि गुलहरिया चीनी मिल लखीमपुर से एथेनॉल लेकर रिलायंस डिपो माती कानपूर देहात जा रहा था रास्ते में हज हाउस के पहले शांतिनगर में कानपूर रोड पर अनियंत्रित होकर रोड पर पलट गया था जिससे टैंकर में भरा एथेनॉल रिसाव कर सड़को पर फैल गया | टैंकर पलटने से हाई वे मार्ग पर यातायात भी प्रभावित हो गया| टैंकर पलटने की सूचना से हड़कंप मच गया | सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरोजनीनगर एवं आलमबाग फायरकर्मियों ने राहत कार्य शुरू किया | सड़को पर बिखरे एथेनॉल पर फोम डलवा खतरे को कम करा किसी तरह क्रेन की मदद से टैंकर को सीधा किया गया | इस दौरान अग्निशमन सीएफओ मंगेश कुमार भी मौके पर उपस्थित रहे करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पाया जा सका | जिसके बाद यातायात सुचारु रूप से चालू हो सका |