Breaking News

संदिग्ध हालात में युवती की मौत

सराय अकिल कोतवाली क्षेत्र के जुगराजपुर गांव में मंगलवार सुबह एक युवती की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर शव का अंतिम संस्कार कर दिया। जुगराजपुर निवासी 45 वर्षीय कंगना तिवारी पत्नी दयाकांत तिवारी की मंगलवार सुबह रहस्यम परिस्थितियों में मौत होने की खबर फैली तो आसपास के लोग जुट गए। खबर मिली तो कंगना की बहन ने फोन से कंट्रोल रूम को संदिग्ध मौत की जानकारी दी। मगर पुलिस के पहुंचने तक ससुराल वालों ने शव का दाह संस्कार कर दिया था। पुलिस पहुंची तो चिता पर शव जल चुका था और परिवार के लोग भी जा चुके थे। ग्राम प्रधान का कहना है कि मौत का कारण बीमारी है जबकि यह भी कहा जा रहा है कि मौत के पीछे घरेलू कलह है और कंगना ने फांसी लगा ली थी।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!