सब में राम सबके राम उत्सव का होगा आयोजन
ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव
संवाददाता अरुण अस्थाना।
उन्नाव।अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है मंदिरों की सजावट और स्वच्छता तथा धार्मिक आयोजनों के साथ श्री रामोत्सव मनाने की तैयारियां तेज हो गई है, इसी कड़ी में अयोध्या में 22 जनवरी को प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए पुलिस रेडियो शाखा उन्नाव द्वारा ” सबमें राम – सबके राम ” श्री रामोत्सव आयोजन की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके तहत पहले चरण में रेडियो निरीक्षक समर सिंह के नेतृत्व और सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व के संचालन में रिजर्व पुलिस लाईन उन्नाव स्थित प्राचीन मन्दिर में आज स्वच्छता अभियान चलाया गया । मंदिर के अंदर और यज्ञ परिसर की धुलाई और सफाई कर पोछा लगाकर चमकाया गया। उसके बाद पूरे मंदिर परिसर की सफाई कर कूड़ा आदि हटाकर चूना का छिड़काव किया गया। 22 जनवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम की जानकारी देते हुए रेडियो निरीक्षक समर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में जनपद अयोध्या में प्रस्तावित भगवान श्री राम की प्राण – प्रतिष्ठा कार्यक्रम के आयोजन के दृष्टिगत सभी सरकारी कार्यालयों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन तथा भव्यता से उक्त आयोजन को मनाये जाने के विषय में जो दिशा निर्देश प्राप्त हुए हैं उसी के अनुरूप पुलिस रेडियो शाखा द्वारा 22 जनवरी को उन्नाव पुलिस लाईन के मंदिर में सब में राम सबके राम श्री रामोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम के व्यवस्था प्रभारी सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व ने आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस लाइन स्थित प्राचीन मंदिर में 22 जनवरी को सुंदरकांड का संगीतमय पाठ एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा। मंदिर और पुलिस कंट्रोल रूम परिसर को रंगोली, फूल की मालाओं और विद्युत झालरों की सजावट से सजाया जाएगा। इस अवसर पर गाय के गोबर से बने दीप जलाकर अभूतपूर्व दिवाली मनाई जाएगी। मंदिर में चलाए गए स्वच्छता अभियान में समर सिंह (रेडियो निरीक्षक) के साथ पुलिस रेडियो शाखा के सभी अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।