Breaking News

केशव प्रसाद ने योजनाओं के लाभार्थियों को वितरित किया, प्रमाण पत्र

 

ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।

 

केशव प्रसाद मौर्य ने ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के तहत जनपद सन्तकबीरनगर के मेंहदावल तहसील अन्तर्गत विकास खण्ड मेंहदावल के ग्रामसभा करमैनी में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, मुद्रा लोन, प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि तथा राशन कार्ड राष्ट्रीय खाद्य गारण्टी योजना के लाभार्थियो को प्रमाण पत्र वितरित किया।

उप मुख्यमंत्री द्वारा बाल विकास पुष्टाहार, उद्यान विभाग, कृषि विभाग, सहकारिता विभाग, पशुपालन, ग्राम्य विकास, मत्स्य विभाग, उद्यान, स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण, खाद्य रसद, राजस्व विभाग बैकिंग, शिक्षा विभाग सहित विभिन्न विभागों के द्वारा लगाये गये स्टालो का अवलोकन किया।

 

उप मुख्यमंत्री द्वारा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के 05 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई तथा 05 बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार कराया गया। उन्होंने महिलाओं एवं उनके बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण के संदर्भ में जानकारी भी लिया।

उप मुख्यमंत्री द्वारा ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के तहत जनपद आगमन पर ‘‘हमारा संकल्प विकसित भारत’’ के निमित्त भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर एवं विकसित राष्ट्र बनाने, गुलामी की मानसिकता से उपर उठने, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करने तथा भारत की एकता को सुदृढ़ रखते हुए देश की रक्षा करने वालो का सम्मान करने तथा एक अच्छे नागरिक के रूप में अपना कर्तव्य निभाने से सम्बंधित शपथ दिलाई गयी। इस अवसर पर ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के उद्देश्यों एवं मूल भावना से सम्बंधित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सम्बोधन एवं विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित लाभार्थियों की प्रतिक्रिया आदि से सम्बंधित संक्षिप्त वीडियो का प्रस्तुतीकरण भी किया गया।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उपस्थित विशाल जनसमूह का स्वागत एवं आभार व्यक्त करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा पंचप्रण के संकल्प को व्यवहारिक धरातल पर उतारने के लिए ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ का शुभारम्भ किया गया है। जिसका उद्देश्य पूरे देश के अन्दर केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित समस्त जन कल्याणकारी एवं लाभार्थीपरक येाजनाओं को जन-जन तक पहुॅचाना, किसी भी योजना से वंचित रह गये पात्र महिला/पुरूष लाभार्थियों को आच्छादित करना तथा योजनाओं के लाभ से आच्छादित हो चुके लाभार्थियों द्वारा उनके सफलता की कहानी उन्ही की जुबानी शेयर किया जाना है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ जो विगत 15 नवम्बर 2023 को मा0 प्रधानमंत्री द्वारा महानायक जनजाति विरसा मुण्डा जी के पावन जयन्ती के अवसर पर शुभारम्भ किया गया था, यह 26 जनवरी 2024 तक निरन्तर जारी रहेगी। इसके तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में संकल्प लेकर बिना किसी भेदभाव के समाज के हर व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जाना है। उन्होने कहा कि हम सभी को मिलकर प्रधानमंत्री के इन संकल्पों को आगे बढ़ाने का कार्य करना होगा और ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ को सफल बनाकर हर एक शोषित, गरीब, वंचित, जन तक शासन की योजनाओ का लाभ पहुंचाकर उसके जीवन में परिवर्तन लाकर वर्ष 2047 तक भारत को दुनिया के सामने एक बड़ी शक्ति के रूप में स्थापित करने तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्पों को आगे बढ़ाने में अपना योगदान देना होगा।उप मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि जनपद संत कबीर नगर में 68 हजार से अधिक प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना से पात्र व्यक्तियों को आच्छादित किया गया है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य है कि जिन पात्र व्यक्तियों को अभी तक केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा है। उन योजनाओं से उन्हें आच्छादित कर जानकारी देना है। विकसित भारत संकल्प यात्रा में पेंशन, आयुष्मान कार्ड, पी0एम किसान निधि, उज्जवला योजना, सौभाग्य योजना सहित अन्य योजनाओं से लाभार्थियो को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर घर में खुशहाली पहुचे, यही विकसित भारत संकल्प यात्रा के मूल उद्देश्य है। उप मुख्यमंत्री ने उज्जवला योजना के तहत विगत दीपावली पर्व के शुभ अवसर पर लाभार्थियों को मुफ्त रिफलिंग का लाभ दिलाये जाने की चर्चा करते हुए कहा कि आगामी होली त्यौहार पर भी आधार कार्ड से लिंक उज्जवला योजना के लाभार्थियों के गैस सिलेन्डर की मुफ्त रिफलिंग का लाभ दिये जाने की योजना है। उप मुख्यमंत्री ने जनपद के सभी जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, मीडिया बन्धुओं एवं नागरिको का अह्वान करते हुए कहा कि ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ में पूरी निष्ठा एवं सहभागिता के साथ लोगो को जागरूक कर पात्रों को योजनाओं का लाभ दिलाने में सहयोग करे।

इस अवसर पर सांसद प्रवीण कुमार निषाद ने जनपद में केशन प्रसाद मौर्य के आगमन का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाये जा रहे ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ का उद्देश्य है कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा जो जनकल्याणकारी योजना चलाई जा रही है, उन योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को आच्छादित कर जानकारी देना है जो पात्र व्यक्ति अभी तक कल्याणकारी योजनााओं से वंचित उनकों विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वारा लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मूल भावना एवं उद्देश्यों को साकार एवं सफल करने की दिशा में जनप्रतिनिधियों एवं जनपदवासियों द्वारा पूरी लगन एवं निष्ठापूर्वक सहभागिता एवं समपर्ण के साथ सहयोग के प्रति आश्वस्त किया एवं उप मुख्यमंत्री सहित समस्त जनप्रतिनिधि एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन रिचा पाण्डेय द्वारा किया गया।

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!