मेरठ, । कब्र खोदाई को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। थाने के सामने मारपीट हो गई। इसमें एक युवक लहूलुहान हो गया। पुलिसकर्मियों ने मामले को शांत करते हुए दो युवकों को हिरासत में ले लिया। पीड़ित पक्ष ने तहरीर दे दी है। कोतवाली थाना क्षेत्र के तोपचीवाड़ा निवासी सलीम की पत्नी तस्लीमा का सोमवार को निधन हो गया था। स्वजन लिसाड़ी गेट के इस्लामाबाद कब्रिस्तान स्थित कब्र की खोदाई कर रहे थे। इस दौरान कुछ लोग पहुंचे और विरोध जताने लगे। उन्होंने शव को कहीं ओर दफनाने के लिए कहा, जिस पर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। आसपास के लोग पहुंचे और मामले को शांत कराया। सलीम के भाई सरफराज, जमील और अन्य लिसाड़ी गेट थाने पहुंचे और तहरीर दे दी। दूसरा पक्ष भी थाने पहुंच गया। थाने के बाहर ही उनमें कहासुनी के बाद गाली-गलौज होने लगी। आरोप है कि इस दौरान दूसरे पक्ष के युवक ने सरफराज के सिर में डंडा मार दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया। शोर सुनकर पुलिसकर्मी पहुंचे और दो युवकों को हिरासत में ले लिया। बाद में स्वजन ने इस्लामाबाद के कब्रिस्तान में ही शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौते का प्रयास चल रहा है। दो युवक हिरासत में हैं, बात नहीं बनी तो तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
