सरोजनीनगर ,
सरोजनीनगर पुलिस ने दलाली के आरोप में दर्ज मुकदमे में फरार चल रहे तीन शातिरों को रविवार को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है | पुलिस ने गिरफ्त में आये शातिरों पर दर्ज मुकदमे में कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया है |
सरोजनीनगर कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार आर्या ने बताया कि थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में स्थित आरटीओ कार्यालय के गेट के बाहर ड्राइविंग लाइसेंस व अपने वाहनों के अन्य दस्तावेजों को बनवाने वाले आये जनमानस को जबरन डरा धमकाकर ज्यादा पैसे लेकर ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि कार्य कराते थे। आरटीओ कार्यालय के स्टाफ द्वारा मना किये जाने पर उनको भी धमकियाँ भी देते थे के मामले में आरटीओ प्रशासन की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों का तलाश किया जा रहा था वहीं रविवार को मुखबिर की सूचना पर न्यू गुड़ौरा पुल बेहसा की तरफ रोड से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की गिरफ्त में आये शातिरों ने अपना परिचय अरविन्द कुमार पुत्र पन्ना लाल चौधरी निवासी 07 तिलक मार्ग डालीबाग थाना हजरतगंज लखनऊ,सतीश पंजवानी पुत्र स्व0 व्यापारीमल निवासी ई-4/933 सेक्टर – ओ मानसरोवर योजना थाना सरोजनीनगर लखनऊ व धीरज यादव पुत्र अम्बिका यादव नि० ग्राम खानपुर थाना सरायलखनसी जनपद मऊ हालपता हाइड्रिल थाना सरोजनीनगर लखनऊ के रूप में दिया है | शातिरों पर दर्ज मुकदमे में कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है |