(मोहनलालगंज के धर्मावतखेड़ा गांव में नायाब तहसीलदार के नेतृत्व में मौके पर पहुंची राजस्व व पुलिस टीम ने बुलडोजर चलाकर तीन बीघे के करीब सरकारी जमीन को बिल्डरो से कराया मुक्त)
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ l
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज तहसील के धर्मावतखेड़ा गांव में सोमवार को राजस्व टीम ने फाॅर्चून टेक बिल्डर्स समेत एक अन्य द्वारा सरकारी जमीने कब्जा कर की गयी प्लाटिंगो के अवैध पक्के निर्माणो को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर तीन बीघे सरकारी जमीन को बिल्डरो के अवैध कब्जे से मुक्त कराया।
मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र के धर्मावतखेड़ा गांव में बेशकीमती ग्राम समाज,बंजर,चकमार्ग व नवीन परती दर्ज तीन बीघे के करीब सरकारी जमीनो पर बिल्डरो ने कब्जा कर प्लाटिंग कर दी थी,वरिष्ठ अधिवक्ता ने साढे आठ महीने में कई शिकायतें एसडीएम,तहसीलदार समेत सम्पूर्ण समाधान दिवसो में कर सरकारी जमीनो को बिल्डरो के कब्जे से मुक्त कराये जाने की मांग की थी,लेकिन पूरे मामले में लापरवाह बने राजस्वकर्मी कार्यवाही की बजाय अवैध कब्जे को बचाने में जुट गये थे,बीते शनिवार को अधिवक्ता अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने एक बार फिर सम्पूर्ण दिवस में एसडीएम से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की तो उन्होने जांच की बात कहकर पूरे मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया।साढे आठ महीने में क ई शिकायतों के बाद भी प्लाटिंग की गयी सरकारी जमीनो से कब्जा ना हटाने की समाचार पत्रो में रविवार को खबर छपी तो हड़कम्प मच गया,जिसके बाद उच्चाधिकारियों ने तहसील अफसरो को फटकार लगाते हुये तत्काल अवैध कब्जा हटाने के निर्देश दियें।सोमवार को नायाब तहसीलदार प्रियवंदा मिश्रा के नेतृत्व में राजस्व व पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी की मदद से फार्चूनटेक बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड व आयुष प्रताप सिंह द्वारा की गयी प्लाटिंग के अवैध पक्के निर्माणो को ध्वस्त कर सरकारी जमीनो को अवैध कब्जे से मुक्त कराया।तहसीलदार आनन्द तिवारी ने बताया बिल्डरो के अवैध कब्जे से तीन बीघे के आस-पास सरकारी जमीन मुक्त करायी गयी,जिसकी कीमत दो करोड़ रूपये के आस-पास हैं।