बंथरा पुलिस ने दस लोगो को शांति भंग के तहत किया गिरफ्तार
बन्थरा लखनऊ।
लखनऊ बंथरा इलाके में पुलिस ने अपमिश्रित शराब बनाने का फरार वांछित अपराधी को रविवार की रात खटोला नहर के पास से गिरफ्तार किया है ।गिरफ्तार किए गए अपराधी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत विधिक कार्यवाई की जा रही है ।अभियुक्त बीती उनतीस मई को खटोला में ही दस लीटर अवैध शराब व पांच सौ ग्राम यूरिया व शराब बनाने के उपकरण के साथ ही खटोला निवासी सहयोगी स्वर्गीय राम कुमार पुत्र नीरज उर्फ रजनी को पकड़ा था ।तभी इसी दौरान यही के निवासी स्वर्गीय राम कुमार पुत्र बबलू मौके से भाग निकला था और तब से अब तक फरार चल रहा था ।जिसकी पुलिस को तलाश चल रही थी ।जिसे पुलिस ने रविवार की रात धरदबोचा ।अभियुक्त को उप निरीक्षक केसव देव पटेल के साथ मनोज कुमार व अनिल कुमार ने गिरफ्तार किया है ।वहीं बंथरा पुलिस ने शांति भंग के मामले में पुलिस ने करीब दस लोगो को पकड़ा है ।पकड़े गए आरोपियों में अशरफ नगर का मजरा ललाई खेड़ा निवासी महा दिन पुत्र राम नरेश यादव ,यही के निवासी गया प्रसाद पुत्र राजकुमार ,खटोला निवासी श्री राम गुप्ता पुत्र मुकेश गुप्ता ,श्री राम गुप्ता पुत्र दिलीप गुप्ता , श्री राम गुप्ता पुत्र रमेश गुप्ता ,श्री राम गुप्ता सर्वेश गुप्ता ,रवी गुप्ता , अंबरपुर निवासी नन्हकऊ पुत्र छुन्ना ,रहीम नगर निवासी सोहनलाल गुप्ता पुत्र राकेश गुप्ता व घनश्याम गुप्ता के खिलाफ शांति भंग के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाई की जा रही है ।
