Breaking News

शिव महापुराण के प्रथम अध्याय गायन का वर्चुअली वीडियो का हुआ शुभारंभ,

 

मेधज एस्ट्रो यूट्यूब चैनल श्रावण मास के प्रत्येक दिन शिव महापुराण के एक एक अध्याय को किया जायेगा रिलीज,

आलमबाग ।

आशियाना क्षेत्र के पॉवर हाउस चौराहा निकट स्थित मेधज प्रा लि द्वारा मेधज एस्ट्रो यूट्यूब चैनल द्वारा श्रवण मास के प्रथम दिन रविवार से शिव महापुराण के प्रत्येक अध्याय को अपने चैनल द्वारा प्रसारित किए जाने का घोषणा किया गया।इस दौरान कंपनी के प्रबंध निदेशक डॉ समीर त्रिपाठी द्वारा प्रेसवार्ता का आयोजन कर शिव महापुराण के प्रथम अध्याय का वर्चुअली वीडियो रिलीज किया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबन्ध निदेशक द्वारा द्वीप प्रज्वल्लन कर किया गया। आयोजित प्रेसवार्ता में कंपनी के प्रबंध निदेशक ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री शिव महापुराण 466 अध्याय में है ।प्रतिदिन एक अध्याय के गायन का वीडियो हमारे यूट्यूब चैनल मेधज एस्ट्रो पर रिलीज किया जाएगा।डॉ समीर त्रिपाठी ने बताया कि भगवान शिव के प्रिय मास श्रावण मास का आरंभ हो चुका है इस चातुर्मास में हम जो भी पुण्यफल अर्जित करेंगें वो सामान्य दिनों से हजार गुणा ज्यादा होता हैं ऐसे में हमे शिव की पूजा अवश्य करनी चाहिए।इस चातुर्मास में हमारे धर्मशास्त्रों में ऐसी मान्यता है कि इस अवधि में भगवान विष्णु सभी देवी देवताओं के साथ पाताललोक चार महीने के लिए विश्राम करने चले जाते है। आयोजित इस प्रेसवार्ता में प्रबंध निदेशक के परिवार के सदस्यों समेत मेधज संस्थान के समस्त कर्मचारी व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

About khabar123

Check Also

अजमेर शरीफ दरगाह के गद्दीनशीन सैयद सलमान चिश्ती की सरपरस्ती में शाही देग का आयोजन

    खबर दृष्टिकोण संवाददाता   गोरखपुर। राष्ट्र के प्रति निःस्वार्थ सेवा की पहल “सेवा …

error: Content is protected !!