खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में दीपावली के अर्धरात्रि घर के सामने अज्ञात बदमाशों ने पीएससी वाहिनी प्रयागराज में कार्यरत आरआई की गोली मारकर हत्या कर दी | निरीक्षक को बदमाशों ने तीन गोली मारी दो गोली गर्दन एवं एक गोली बाएं हाथ में लगी | घटना के समय निरीक्षक राजाजीपुरम निवासी अपने रिस्तेदार के घर से परिवार संग अपनी क्रेटा कार से वापस लौटा था | गाडी से उतर अपने घर का दरवाजा ही खोल रहा था कि इसी दौरान बदमाशों ने गोली मार दी | पत्नी ने घटना की जानकारी कंट्रोल नंबर पर दी | सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया | मौके पर पहुंचे आलाधिकारियों ने फोरेंसिक टीम बुला घटना स्थल से नमूने एकत्र कर जांच के भेजे गए मृतक आरआई को लोकबंधु अस्पताल भेजा गया जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया | एसीपी कृष्णा नगर विनय कुमार द्विवेदी के मुताबिक इस हत्याकांड के खुलासे के लिए पांच टीमें लगाई गई है जिसमे स्थानीय थाना समेत एसीपी क्राइम टीम डीसीपी दक्षिणी टीम क्राइम ब्रांच एवं सर्विलांस टीम लगाया गया है | मृतक की पत्नी भावना ने एक अज्ञात बदमाश के खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कराया है |