आशियाना पुलिस का गुडवर्क |
खबर दृष्टिकोण लखनऊ | आशियाना पुलिस ने पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ में तैनात महिला आरक्षी संग उसके रिश्तेदार द्वारा रूपये के लेन देन विवाद में मारपीट करने व रूपये हडपने एवं शारीरिक रूप से शोषण कर पीडिता का फोटो व्हाट्सअप व इन्स्टाग्राम पर वायरल करने के मामले में पीडिता की शिकायत पर आशियाना पुलिस ने गुरुवार को मुकदमा दर्ज कर मात्र 24 घंटे में आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है |
आशियाना कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार पाण्डेय ने बताया कि गुरुवार रात एक पीडिता ने थाने पर शिकायत किया कि उसका रिस्तेदार उसके साथ साथ पैसो को लेन देन करता था और अपना पैसा वापस मांगने पर मारपीट व गाली गलौज करता था और उसके साथ शारीरिक शोषण भी किया इस दौरान उसका फोटो हासिल कर व्हाट्सअप ग्रुपों एवं इन्स्टाग्राम पर भी वायरल कर दिया है | आशियाना पुलिस ने शिकायत पर मामले की गंभीरता को देखते तुरंत आरोपी रिस्तेदार के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर एक टीम गठित कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए रवाना किया और आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया | पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए अपना परिचय अंकित कुमार सिंह पुत्र रामबाबू सिंह निवासी कमालपुर थाना पचदेवरा जनपद हरदोई के रूप में दिया है | आरोपी को दर्ज मुकदमे में कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है | पीडिता लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में आरक्षी पद पर तैनात है |