सकरन (सीतापुर) सकरन थाना क्षेत्र के किरतापुर का मामला सामने आया है कि पुत्र ने पिता को डंडो से पीट पीटकर उतारा मौत के घाट मामला थाना सकरन क्षेत्र के ग्राम पंचायत किरतापुर का है मृतक सत्रोहन लाल 50 वर्ष पुत्र शिवराम निवासी किरतापुर का है जबकि पिता का हत्यारा निकला पुत्र अखिलेश कुमार 24 वर्ष मामला रात करीब 10 बजे की घटना है जिसकी सूचना पाकर मौके पर सकरन पुलिस पहुंच कर सीएचसी सांडा तत्काल प्रभाव से लेकर गये जहाँ पर डॉक्टरों द्वारा म्रत घोसित कर दिया उसके बाद शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सीतापुर भेज दिया है मुलजिम को गिरफ्तार कर लिया गया है