खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग| आशियाना क्षेत्र में एक खाताधारक को ओलेक्स पर अपने घर का सामान बिक्री के लिए डालना महंगा पड़ गया | सामान खरीदने के नाम पर पैसा देने के बजाये उल्टे खाताधारक के खाते से कई बार में तीन लाख 28 हजार रूपये ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करा लिए और जालसाज ने अपना मोबाईल फोन भी बंद कर लिया | अपने संग ठगी होने पर पीड़ित ने ऑनलाइन साइबर सेल में शिकायत कर स्थानीय थाने पर शिकायत की है |
आशियाना क्षेत्र के रतन खंड मकान संख्या 1/ 567 में रहने वाले संतोष कुमार के मुताबिक उन्होंने अपने घर का झुला विक्री के ओलेक्स पर डाला था जिसपर 5 नवम्बर को उनके फोन पर एक काल आया फोन करने वाले ने अपना नाम संजय कुमार बताया और झूले को खरीदने की मंशा व्यक्त करते 68 सौ रूपये में झूले का सौदा तय हुआ पैसा ट्रांसफर करने के लिए उनका एकाउंट डिटेल माँगा और कहा कि वह ऑनलाइन उनके खाते में पहले एक रूपये फिर सारे पैसे ट्रांसफर कर रहा है जिसकी पुष्टि वह कर दे लेकिन पैसा उनके खाते में ट्रांसफर नहीं हुआ जिसपर उन्होंने कालर को बताया तो कालर ने कहा कि उनका बिजनेस एकाउंट है हो सके इसलिए पैसा ट्रांसफर नहीं हो पा रहा है आप पहले मुझे पैसा ट्रांसफर करे फिर वह सारे पैसा ट्रांसफर कर देगा और इस तरह कालर कई बार में कुल तीन लाख 28 हजार रूपये ट्रांसफर करा लिए और उनका खाता भी खाली हो गया लेकिन जालसाज ने उन्हें पैसा ट्रांसफर नहीं किया और अपना मोबाईल फोन भी बंद कर दिया | अपने संग ठगी का एहसास होने पर पीड़ित खाताधारक ने ऑनलाइन साइबर सेल में शिकायत दर्ज करा स्थानीय थाना आशियाना पर लिखित शिकायत की है | पुलिस ने शिकायत पर आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है |
