खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ| उत्तर प्रदेश चकबंदी आयुक्त जीएस नवीन की अध्यक्षता में मंगलवार को जनपद वाराणसी के सर्किट हाउस में विन्ध्याचल मण्डल व वाराणसी मण्डल की चकबन्दी कार्यों की समीक्षा ग्रामवार की गयी। समीक्षा बैठक में दोनों मण्डलों के उप संचालक चकबन्दी अपर जिलाधिकारी मुख्य राजस्व अधिकारी, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी तथा चकबन्दी अधिकारी उपस्थित रहे। नवीन कुमार ने बताया कि समीक्षा बैठक में 10 वर्ष से अधिक पुराने ग्रामों में त्वरित रूप से कार्य कर उक्त ग्रामों में धारा 52 की कार्यवाही पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। जनपद मिर्जापुर के ग्राम गौरा, मदईयां, अमोई आदि व जनपद सोनभद्र के ग्राम भैसवार जनपद वाराणसी के ग्राम कमौली, अजगरा, टिकरी आदि व जनपद चन्दौली के ग्राम महुजी कुरहना व जनपद जौनपुर के ग्राम ढेमा, सुरीश, लखेसर, खपड़हा, लखवा आदि एवं जनपद गाजीपुर के ग्राम बेलसड़ी, चौरहीं, रायपुर बाघपुर इत्यादि ग्रामों की समीक्षा की गयी।वहीं, वादों के निस्तारण के सम्बन्ध में अधिकारीवार भी समीक्षा की गयी एवं जौनपुर में अत्यधिक अपील लम्बित होने पर जनपद जौनपुर में 01 अतिरिक्त बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी तैनात किये जाने का निर्देश निदेशालय के अधिकारियों को दिया गया। 10 वर्ष से अधिक समय से लम्बित ग्रामों में संतोषजनक कार्य न होने एवं कार्य में शिथिलता एवं लापरवाही बरतने पर 05 अधिकारियों का वेतन रोकते हुए उनका स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया गया।जनपद जौनपुर में बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी के न्यायालय में काफी संख्या में अपील लम्बित होने के कारण इनके त्वरित निस्तारण का निर्देश देते हुए जनपद भदोही के 01 आशुलिपिक को सम्बद्ध करने का निर्देश दिया गया।
