ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
रिपोर्ट गंगाचरण।
लखनऊ।गोसाईगंज कस्बे मे 6300 रुपए और मोबाइल फोन की लूट किए जाने की बात सामने आई है।इस मामले मे मोहम्मद कासिफ पुत्र डॉक्टर मेरजुद्दीन की ओर से की गई शिकायत के अनुसार बीती रात वे लगभग 11:20 बजे दावत से घर लौटे थे।कपड़े उतार चुके थे उसी समय उनके कानपुर निवासी इश्तेदार का फोन काल हुई।उन्होंने कपड़े पहने और फोन पर बात करते हुए घर से निकल आए।शिकायत कर्ता पैदल ही गोसाईगंज मस्जिद व पुराने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास पहचा था उसी समय उसी तिराहे पर सिद्धस्वर मंदिर के रास्ते से मोटर सायकिल सवार दो लोग आए। उन्होंने ही शिकायत कर्ता को दो थप्पड़ मारा और उसका मोबाइल फोन तथा छः तीन सौ रुपए छीन कर फरार हो गए।दूसरे दिन पीड़ित की ओर से स्थानीय कोतवाली में शिकायत पत्र देकर कार्यवाही की मांग की गई।पुलिस प्रार्थना पत्र लेकर आस पास के सी सी टी वी कैमरो को खंगालने में जुट गई।शिकायत कर्ता की रिपोर्ट लिखना भूल गई।पीड़ित को बताया गया की एफ आई आर लिखने का काम जांच पूरी हो जाने के बाद लिखी जाएगी।शिकायत कर्ता का मानना है कि शायद पुलिस को उसकी शिकायत पर विश्वास नहीं है।इसी लिए जांच का झंझट पैदा कर दिया है।अथवा पुलिस ने कार्यवाही से बचने के लिए यह नाटक कर रही है।
Check Also
ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …