जहानाबाद का बड़ा हादसा भगदड़ से सात लोगों की मौत
जहानाबाद। बिहार के जहानाबाद में सावन की चौथी सोमवारी पर बड़ा हादसा हुआ। मखदुमपुर के बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में भगदड़ मचने से सात लोगों की मौत हो गई। प्रशासन ने सात लोगों की मौत की पुष्टि की है। 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
यह घटना आज सुबह की है जब सावन की चौथी सोमवारी के मौके पर बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि धक्का-मुक्की होने लगी। देखते ही देखते भगदड़ मच गई और लोग एक-दूसरे पर गिरने लगे। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल हैं। प्रशासन ने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है।