Breaking News

पीआरसी के आवेदन सबमिशन का प्रथम चरण 03 नवम्बर 01ः00 से होगा प्रारम्भ – परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह

 

खबर दृष्टिकोण लखनऊ, उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि नेशनल सिंगल विंडो सिस्टम पोर्टल पर एटीएस के प्रिलिमिनरी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के आवेदन सबमिशन का प्रथम चरण 03 नवम्बर को अपराह्न 01ः00 से प्रारम्भ होगा। आवेदन सबमिशन की अन्तिम तिथि 16 नवम्बर 01ः00 बजे तक होगी। उन्होंने बताया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के अधिसूचना के अर्न्तगत प्रदेश में स्वचालित परीक्षण स्टेशन (एटीएस) को मान्यता, विनियमन एवं नियंत्रण किये जाने की नयी राज्य नीति 02 अगस्त को निर्गत की गई थी |परिवहन मंत्री ने बताया कि एटीएस के पीआरसी के आवेदन की प्रक्रिया 01 नवम्बर की मध्यरात्रि 12ः00 बजे से प्रारम्भ होनी थी, परन्तु एनएसडब्ल्यूएस पोर्टल पर तकनीकी व्यवधान आने के कारण आवेदन प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। उन्होंने बताया कि एटीएस की व्यवस्था वाहन स्वामियों को टेस्टिंग की सुविधा को और आसान बनायेगा।परिवहन मंत्री ने बताया कि एटीएस के प्रिलिमिनरी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के अनुदान हेतु इच्छुक आवेदकों के आवेदन प्राप्त करने हेतु इस पोर्टल का पुनः परीक्षण कराकर इसमें आवश्यक तकनीकी सुधार कराये जाने के संबंध में मुख्य परीक्षण समिति के समक्ष विचारार्थ प्रस्तुत किया गया था।

About Author@kd

Check Also

लापरवाह स्कूलों पर कार्रवाई को जारी हुआ जेसीपी का फरमान 

    ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ संवाददाता लखनऊ लखनऊ।जेसीपी (लॉ एंड ऑर्डर) अमित वर्मा ने अपने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!