Breaking News

नौशाद की जगह अभिलाष पांडे बन किशोरी का शोषण

 

अंबेडकरनगर, । लव जेहाद पर सरकार की लाख सख्ती के बावजूद इसका सिलसिला जारी है। ताजा मामले में नौशाद अहमद अंसारी की जगह खुद को अभिलाष पांडे बताकर दो-दो शादियां कर चुका युवक किशोरी का शोषण करता रहा। अपनी जाति व धर्म छिपाकर उस पर शादी करने का लगातार दबाव बनाता रहा। बात हद से ज्यादा बढ़ने पर किशोरी ने थाने में शिकायत की। पुलिस ने पाक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामला सम्मनपुर थाने से जुड़ा है।शरीफपुर गांव का नौशाद अहमद अंसारी दो शादियां करने के साथ दो बच्चों का पिता भी है। सालों तक सऊदी अरब रहने के बाद करीब छह माह पहले अपने गांव लौटा। इसी बीच उसने किसी तरह दूसरे गांव की एक हि‍ंदू परिवार की किशोरी का मोबाइल नंबर हासिल कर लिया। किशोरी एक स्कूल में कक्षा 10 की छात्रा है और उसकी उम्र महज 16 साल है। नौशाद अपनी जाति और धर्म छिपाकर किशोरी से धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ाने लगा। फोन पर बातचीत में वह खुद को अभिलाष पांडे बताता रहा। बाद में वह किशोरी पर शादी का दबाव बनाने लगा। कुछ दिनों बाद कहीं से सच्चाई का पता चलने पर किशोरी ने उससे बातचीत करना बंद कर दिया। इस पर आरोपित नौशाद रात में उसके घर आकर किशोरी को भला-बुरा कहने लगा। किशोरी के पिता और भाई रोजी-रोटी के जुगाड़ में बाहर रहते हैं। घर पर वह और उसकी मां ही रहती हैं। इसका फायदा उठाकर आरोपित शादी नहीं करने पर भुगतने की धमकी देने लगा।दो दिन पहले गुरुवार को छात्रा स्कूल से घर लौट रही थी। आरोपित नौशाद ने रास्ते में उसकी साइकिल में धक्का मारकर गिरा दिया और उस पर शादी करने का दबाव बनाना चाहा। किशोरी ने सिरे से इससे इनकार किया तो वह छेडख़ानी पर उतर आया। शोर मचाने पर नौशाद छात्रा का बैग लेकर फरार हो गया। किशोरी ने अपनी मां के साथ थाने पहुंचकर तहरीर दी। तहरीर में किशोरी ने बताया कि वह रात के दो-दो बजे उसे बार-बार काल करता था। इससे वह काफी तंग आ चुकी है। सम्मनपुर पुलिस ने शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कर आरोपित नौशाद को गिरफ्तार भी कर लिया। एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि जांच-पड़ताल कर कोर्ट में मजबूत पैरवी की जाएगी।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!