खबर दृष्टिकोण । लेखराज कौशल
हापुड़। सपा कार्यकर्ताओं द्वारा मंगलवार को दिल्ली रोड स्तिथ कैंप कार्यालय लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती हर्षोउल्लास के साथ मनाई गई। इस दौरान सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे नमन किया और उनके बताए सद्मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।पूर्व जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जाखड़ व जिला उपाध्यक्ष पदम सिंह ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने भारत के प्रथम ग्रह मंत्री रहते हुए सैंकड़ों रियासत रियासतें खत्म की। वहीं उन्होंने देश में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस का गठन किया किया। लौह पुरुष द्वारा देश हित में किए गए सराहनीय कार्यों को देश की जनता कभी नहीं भुला सकती। इसलिए हम सभी को आज के दिन उनके बताए सद्मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए।पूर्व जिला उपाध्यक्ष संजय यादव व महिला सभा प्रदेश सचिव एवं अमरोहा प्रभारी शालू जौहरी ने भी लौह पुरुष के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पूर्व नगर अध्यक्ष यादईलाही कुरैशी, पूर्व नगर अध्यक्ष हसीन चौधरी, अफजाल चौधरी, अय्यूब सिद्दीकी, रिज़वान चौधरी, अरमान कसगर, सभासद, रिजवान कुरैशी, वाहिद चौधरी, बिलाल कुरैशी, इरफान, वसीम मेवाती, अज़ीम, अरशद, मनोज, अफसर अली, मौ० उमर, मशकर सलमानी, सौफीयान मौजूद रहे।
