Breaking News

माफियाओं के खिलाफ पीढ़ित ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप

 

एसपी व डीएम को दिया संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायती पत्र
फिर भी नहीं हुई दबंग माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही

जीवन यादव खबर दृष्टि कोण जालौन

उरई/जालौन जिला मुख्यालय स्थित उरई क्षेत्र के ग्राम बड़गांव निवासी एक किसान के साथ माफियाओं ने षड्यंत्र रद्द कर उसके साथ धोखाधड़ी करनेलाखों रुपए जमीन के नाम हड़प लेने का मामला प्रकाश में आया है पीड़ित द्वारा मामले की शिकायती पत्र भी संपूर्ण समाधान दिवस में दिया गया। इसके बाद भी दबंग के खिलाफ कार्रवाई अमल में नहीं लायी गयी। पीडि़त न्याय पाने के लिए दर-दर भटक रहा है।
तहसील उरई क्षेत्र के ग्राम बड़गांव निवासी दयाशंकर पुत्र ख्याली प्रसाद ने पुलिस अधीक्षक एवं डीएम को शिकायती पत्र भेज कर बताया है कि उसकी मौजा हुआ परगना उरई जनपद जालौन में स्थित गाटा संख्या 29 रखवा 0,645 है। राम शंकर पुत्र मुन्ना लाल आदि के नाम राजस्व खतौनी में अंकित है। प्रार्थी ने उक्त कृषि भूमि राम शंकर पुत्र मुन्नालाल निवासी ग्राम हुआहाल निवासी विद्युत कॉलोनी उरई जनपद जालौन से प्रार्थी ने उक्त कृषि भूमि उक्त रमाशंकर पुत्र मुन्ना लाल से क्रय की थी। जिसका विक्रय मूल्य 15 लख रुपये 15 लख रुपये प्रार्थी ने रूबरू गवाहन समक्ष रजिस्टर किया था जब प्रार्थी उक्त भूमि पर कब्जा करने पहुंचा तोपता चला कि रामशंकर ने प्रार्थी के साथ धोखा किया है। प्रार्थी को इस बात की कोई जानकारी नहीं थी। कि कृषि उक्त भूमि जिसमें राम शंकर सा काश्तकार हैं केवल संपूर्ण रकवे के 1/3 भाग में से 1/4 भगत ही मालिक काबिज है जबकि उक्त रमाशंकर संपूर्ण रकवा 0,6450 का बैनामा कर दिया। जालसाजी करके प्रार्थी की जीवन की कमाई धोखाधड़ी करके षड्यंत्र पूर्वक हड़प कर ली है। पीड़ित ने बताया है कि उसने 30 जनवरी 2023 को चेक न 091161 तीन लाख रुपये व चेक संख्या 091162 ,3 लख रुपए दिए थे। व 4,00,000 रुपए आर टी जी एस के द्वारा ड्रामा शंकर के खाता संख्या पद डाला था और ₹500000 नगद दिए थे जब मौके पर गया तो देखा कि कल 40 डिसमिल जमीन है रमाशंकर के अलावा जयंती देवी पत्नी स्वर्गीय जगदीश प्रसाद बाग किशोरी देवी पत्नी मुन्ना के नाम जमीन है। जो पैसा असद अहमद सिद्दीकी निवासी कस्बा कोच के मोहल्ला आजाद नगर दगियाना मोहल्ला मरकज मस्जिद के पास असद मंजिल मोनू महाराज निवासी ग्राम गोरन व बब्बू पाल निवासी ग्राम भेड़ी तीनों दलालों ने मिलकर प्रार्थी का पैसा हड़प लिया है। पीड़ित ने बताया है कि मांगने पर उक्त दलाल और माफिया पैसा भी नहीं दे रहे हैंतथा गाली गलौज कट जाती सूचक शब्दों का प्रयोग करते हैं वह जान से मारने की धमकी देते हैं इसके बावजूद प्रार्थना पत्र देने के बाद भी हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई है प्रार्थना पत्र संपूर्ण समाधान दिवस में भी दिया गया । इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं की गयी। पीड़ित ने पुलिस और प्रशासन को पुनः सा शिकायती पत्र भेज कर न्याय की गुहार लगाई कीआरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी मेहनत की कमाई का पैसा वापस करवाया जाये

About Author@kd

Check Also

ग्रामीणों ने सिपाही को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़कर पीटा सादी वर्दी में आता था महिला के घर, सीओ ने किया लाइन हाजिर

  ग्रामीणों ने सिपाही को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़कर पीटा सादी वर्दी में आता था …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!