Breaking News

लौह पुरुष को किया नमन, दिलाई गई एकता और अखंडता की शपथ।

 

रिपोर्ट,, विजय करन गौतम
खबर दृष्टिकोण जालौन

कुठौंद जालौन। सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में बड़े उत्साह, भव्यता ढंग से ब्लॉक कुठौंद के सभागार में आयोजन किया गया। लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। विकास खण्ड कुठौंद में खण्ड विकास अधिकारी राहुल द्विवेदी ने उनके चित्र पर माल्यापर्ण किया। इस दौरान सभी अधिकारियों-कर्मचारियों ने राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने में योगदान करने का संकल्प संकल्प लिया। राष्ट्रीय एकता दिवस पर सभागार में मौजूद सभी लोगों को एकता और अखंडता की शपथ दिलाई। खंड विकास अधिकारी राहुल द्विवेदी ने संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय एकता अखंडता और सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने के लिए हमें शपथ का पालन स्वयं की जिम्मेदारी के तौर पर करना है। पीसीएस अधिकारी राहुल द्विवेदी ने आगे कहा कि सरदार पटेल ने राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य किया है। उन्होंने अपनी ढृढ़ इच्छा शक्ति के बल पर रियासतों को भारत संघ में मिलाया। इसी वजह से देश की पहचान अनेकता में एकता के रूप में की जाती है। उन्होंने समर्पण की भावना से अपने कर्तव्यों एवं दायित्यों का निर्वहन करते हुए देश के विकास एवं एकता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हम सभी को उनके व्यक्त्वि एवं कृतित्व से सीख लेते हुए अपने कर्तव्यों को लगन, निष्ठा और समर्पण भाव के साथ कार्यों को करना चाहिए। इसी तरह थाना कुठौंद में थाना अध्यक्ष कमलेश कुमार प्रजापति थाना कर्मियों के साथ एक अखंडता की शपथ ली। स्कूल-कॉलेजों में भी लौह पुरुष को याद कर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शपथ के दौरान एडीओ समाज कल्याण अतुल कुमार तिवारी एडीओ पंचायत गिरजा शंकर निरंजन एपीओ अक्षित कटियार एनईआरपी कमलेश कुमार लेखा सहायक दिव्या गौतम लिपिक हेमंत कुमार कंप्यूटर ऑपरेटर आदित्य द्विवेदी व भगवान सिंह, सुरेश कुमार, चरन सिंह, शैलेंद्र, दीपक आदि मौजूद रहें।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!