खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग| कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र के कानपुर रोड पर देर रात्रि करीब 11:15 बजे अपने भतीजी संग घर लौट रही अधेड़ महिला के गले से नकाबपोश बाइकसवार बदमाशों ने गले से चेन छीन तेज फर्राटा भरते हुए फरार हो गए | अचानक हुई इस घटना से हस्तप्रभ पीड़ित ने कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सूचना दे स्थानीय कृष्णानगर पुलिस से शिकायत की है |
कृष्णा नगर क्षेत्र के इन्द्रपुरी कालोनी भोला खेडा में रहने वाली ज्योति द्विवेदी पत्नी अंकित द्विवेदी के अनुसार वह रविवार रात्रि निवासी अपनी मौसी सास सरिता तिवारी के साथ पराग पर रहने वाले अपने मामा के घर अपने घर जा रही थी अभी कानपूर रोड नहर चौराहे के पूर्व पेट्रोल पम्प के निकट एक बाइक पर सवार दो युवक उनके स्कूटी के समीप आये और मौसी के गले पर झपट्टा मार गले से चेन छीन अवध चौराहा की ओर फरार हो गए | अचानक हुए इस घटना से अनियंत्रित पीड़ित ने अपने को संभाल कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सूचना दी और अपने पति को घटना की जानकारी देते हुए रात में ही कृष्णा नगर थाने पहुँच पुलिस से अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लिखित शिकायत की है | वहीं पीड़िता के मुताबिक बदमाशों ने चेहरे पर रुमाल बाँध रखा था और उनके बाइक पर नंबर प्लेट भी नहीं था | इंस्पेक्टर कृष्णा नगर के मुताबिक पीड़िता की शिकायत पर लूट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है | घटना स्थल और चौराहो पर लगे सीसी कैमरों में बदमाशों के फुटेज खंगाला जा रहा है |