रिपोर्ट,, विजय करन गौतम
खबर दृष्टिकोण जालौन
कुठौंद जालौन
जालौन पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर जालौन पुलिस द्वारा शातिर अपराधियों की धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है इसको लेकर कुठौंद थाना पुलिस ने फरार चल रहे दो वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया । पकड़े गए वारंटी राजू पुत्र दीनानाथ व बलवीर पुत्र नथू निवासी बिचौली थाना कुठौंद जिन पर संबंधित परिवाद संख्या 446/11 धारा 323/504/506 में वारंटी समक्ष उपस्थित नही हुए जिन पर न्यायालय द्वारा उपरोक्त NBW जारी किया गया। जिन्हें कुठौंद थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति के नेतृत्व में हदरुख चौकी प्रभारी सत्यदेब सिंह का0 प्रवीन राज शर्मा का0 मो0 समीर ने दोनों वारंटियों को घर से गिरफ्तार कर लिया।
