Breaking News

ग्रीन गैस लिमिटेड के प्लम्बर ने एससी एसटी समेत मारपीट व धमकी की धाराओं में दर्ज कराया मुकदमा |

सरोजनीनगर थाने में चारबाग के जीआरपी लाइन, पान दरीबा निवासी अमित कुमार ने सरोजनीनगर के तपोवन नगर निवासी शिव शंकर यादव, बिजनौर के रहीमाबाद निवासी सत्येंद्र यादव, सत्यम यादव, सौरभ यादव, कौशल यादव और पांच अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट, जानलेवा हमला, जान से मारने की धमकी और एससी/ एसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है। अमित कुमार के मुताबिक वह ग्रीन गैस लिमिटेड के ओएम डिपार्टमेंट में प्लंबर पद पर कार्यरत है। अमित का कहना है कि वह बीती 16 मई मंगलवार रात 10 बजे सरोजनीनगर के ग्रीन गैस सीएनजी स्टेशन अमौसी में ईआरटी कंट्रोल रूम में गए थे। आरोप है कि वहां पर शिव शंकर यादव से मुलाकात हुई और शिव शंकर ने बिना किसी कारणवश जातिसूचक शब्दों के साथ अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर शिव शंकर ने हाथापाई की और अपने साथियों को बुला लिया। बाद में सभी ने मिलकर मारपीट की और जानलेवा हमला करने के साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। फिलहाल इस मामले में पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

About Author@kd

Check Also

हरतालिका तीज के अवसर पर आयोजित भजन संध्या में शामिल हुई विधायक 

खबर दृष्टिकोण  महमूदाबाद/ सीतापुर। हरतालिका तीज के अवसर पर शुक्रवार को मंदिरों व घरो में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!