लाल सिंह यादव खबर दृष्टि कोण जालौन
कोंच(जालौन) नगर के सेठ बद्री प्रसाद स्मृति महाविद्यालय कोंच मे राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मे लोह पुरुष सरदार बल्लभ पटेल की जयन्ती पर सर्वप्रथम महा विद्यालय के डायरेकटर आशुतोष हुंका कोडिनेटर कन्हैया नीखर कार्यवाहक प्राचार्य डा ब्रजेंद्र सिंह निरंजन डा मृदुल दांतरे ने सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया सभी अतिथियों का बेज लगाकर स्वागत किया गया और छात्र छात्राओ को राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ दिलाई डायरेक्तर आशुतोष हुँका ने कहा की सरदार बल्लभ भाई पटेल अगर भारत मे न होंते तो देश टुकड़ो मे बटा रहता को जोड़ने का काम तथा भारत को एकता के सूत्र मे बाधने का किया कोडिनेटर कन्हैया नीखर ने भी सरदार पटेल के बारे मे अपने विचार रखते हुए कहा की पटेल को भारत का विस्मार्क कहा जाता है छात्र मोहित कुमार ने बताया है की सरदार पटेल का हमारे देश मे सविधान निर्माण मे विशेष योगदान है डा सरताज खां ने कहा की सरदार बल्लभ भाई पटेल की उपाधि एक किसान आंदोलन के सफल नेत्तरव पर मिली थी सफल संचालन डा मृदुल दांतरे ने किया इस अवसर पर मनोज कुमार प्रदीप कुमार राघवेंद्र पटेल राधेश्याम पटेल कपिल कुमार सतय प्रकाश संतोष रायकबार विवेक बाबु दिनेश बाबू अंजलि निषाद सौम्या, सचान सरताज खां रिषभ कुमार कदीम सिद्दीकी संदीप कुमार राजकुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहे
