खबर दृष्टिकोण लेखराज कौशल
हापुड़ नगर पुलिस ने इंडस कंपनी के टावर से हुई चोरी की घटना का अल्प समय में सफल अनावरण करते हुए एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, जिनके कब्जे से चोरी किया गया सामान (10 सिल्ली व 15 बैटरी के खोखे बरामद। हापुड़ पुलिस द्वारा अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ नगर पुलिस द्वारा थाने के मु0अ0सं0 770/23 धारा 380,411,414 भादवि का सफल अनावरण करते हुए एक अभियुक्त को विश्वकर्मा औधोगिक क्षेत्र बागपत रोड से गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से चोरी किया गया सामान (10 सिल्ली व 15 बैटरी के खोखे बरामद हुआ है। उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हापुड़ नगर पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त पिन्टू उर्फ अदनान पुत्र अहसान निवासी दौलत पुर थाना बालैनी जनपद बागपत हाल पता सैक्टर 03 ई0 76 सुशान्त सिटी थाना टी०पी० नगर मेरठ निवासी है।बरामद किया गया 10 सिल्ली (कुल वजन 250 किग्रा0) 15 बैट्री के खोखे । सम्बन्धित मु0अ0सं0 770/23 धारा 380,411,414 भादवि थाना हापुड नगर जनपद हापुड़। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में अजीत सिंह ,रविन्द्र सिंह,अजीत सिंह, हरिओम सिंह थाना हापुड रहे ।
