खबर दृष्टिकोण वसीम खाँन
बुलंदशहर आज आज राष्ट्रीय लोकदल जिला कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें रालोद जिला अध्यक्ष चौधरी पंकज प्रधान ने कहां की पार्टी को मजबूत करने के लिए हमें अधिक से अधिक पार्टी से लोगों को जोड़े वही सभी पदाधिकारी में कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर छ सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया कि उत्तर प्रदेश में किसानों को असंतुलित वर्ष तथा प्राकृतिक प्रकोप में भारी नुकसान पहुंचा है जिसके कारण उसकी आर्थिक हालात बदहाल एवं सोचनीय है उत्तर प्रदेश में किसानों की बहुत बड़ी आबादी गाना और आलू का उत्पादन करती है किंतु उनका लाभकारी मूल्य न मिलने से उनकी दशा अत्यंत खराब है सरकार ने 2022 तक किसानों की आमदनी दुगनी करने का लक्ष्य रखा था पिंटू किस की लागत महंगाई से बढ़ गई आमदनी और घट गई राष्ट्रीय लोकदल किसानों के हित में निम्नलिखित मांगों को सरकार से पूरा कराए जाने की मांग करता है गन्ना मूल्य ₹400 कुंतल किया जाए आलू धान सहित सभी कृषि उत्पादकों का लाभकारी मूल्य तय एमएसपी पर कानून बनाया जाए प्रदेश में अनेक जिलों में धान की फसल खेत में पानी के अभाव में सुख गई है सरकार सर्वे करा कर राहत प्रदान करें पूरे प्रदेश में धान को सूखने से बचने के लिए किसानों ने बिजली से अपनी खेती की सिंचाई की जिन पर बिजली विभागों ने जुर्माना लगाया जिसे माफ किया जाए किसानों को कृषि फसलों की सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली प्रदान की जाए आवारा जानवरों से किसानों के जान माल की भांरी क्षति हो रही है इसे तत्काल रोकने के ठोस उपाय किया जाए इस अवसर पर सुनील चरोरा चौधरी जुबेर आलम उत्तम चौधरी माजिद गाजी युवा जिला अध्यक्ष योगेश कुमार अजय पाल सिंह गजेंद्र सिंह तमाम लोक दल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे
