लेखराज कौशल । खबर दृष्टिकोण
गाजियाबाद/सोशल मीडिया पर लाइक्स पाने और टशन दिखाने के लिए इन दिनों कार से स्टंट करने का चलन शुरू हो चुका है। वहीं गाजियाबाद में स्टंट कर इसका वीडियो बनाना पांच युवकों को महंगा पड़ गया। प्रसारित वीडियो के आधार पर पहले यातायात पुलिस ने दोनों कारों के 22-22 हजार रुपये के चालान किए और फिर थाना वेव सिटी पुलिस ने आरोपितों की पहचान कर पांचों को गिरफ्तार कर स्टंट में शामिल दोनों कार सीज कर ली। स्टंट का वीडियो गुरुवार को प्रसारित हुआ था। वीडियो में दो कारें दो युवक चला रहे थे। दो बोनट पर बैठे थे और एक साथ में चल रही दोनों कारों पर खड़ा था। वीडियो में देखा गया कि वेव सिटी मुख्य मार्ग पर लोगों की जान को खतरे में डालकर स्टंट किया गया था।