रिपोर्ट,, विजय करन गौतम
खबर दृष्टिकोण जालौन
कुठौन्द के वावली में आज सुबह करीब 11:00 बजे साधन सहकारी समिति बैंक कर्मचारी विशाल सिंह पुत्र उपेंद्र सिंह निवासी ग्राम बावली खाद वितरण कर रहा था तभी गांव के ही निवासी सुनील पुत्र भगवान दास मोहित पुत्र सुनील बैंक पर आए और खाद की बोरी मांगने लगे जब विशाल ने उनसे आधार कार्ड मंगा तो वह लोग बोले मेरे पास आधार कार्ड नहीं है और जबरन दबाव बनाकर बिना आधार कार्ड के खाद मांग रहे थे जब विशाल ने बिना आधार कार्ड के खाद देने से मना कर दिया तो इसी बात को लेकर दोनों लोग गाली गलौज करने लगे मना करने पर मारपीट करने लगे और हाथ में लिए हसिये से उसकी नाक पर हमला कर दिया हसिया मार दिया जिससे वह रक्तरंजित हो गया बेहोशी की हालत में उसको सरकारी अस्पताल कुठौंद लाया गया लाया गया गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उरई जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया थाने में प्रार्थना पत्र दिया है पुलिस ने कार्यवाही का आश्वाशन दिया है।
