खबर दृष्टिकोण, डा0 ओ एन सरोज
बाराबंकी। मसौली थाने के क्षेत्रांतर्गत भयारा रेलवे क्रासिंग के पास ग्राम अमदहा में रेलवे लाइन के किनारे एक अज्ञात महिला का शव मिला, जिसकी उम्र लगभग उम्र 25 वर्ष है। शव मिलने पर मसौली पुलिस ने पंचायतनामा की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। मृतक महिला की पहचान संगीता पुत्री नेक राम रावत निवासिनी दक्षिण टोला, बंकी थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी के रूप में हुई। मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा उक्त घटना से सम्बन्धित समस्त पहलुओं की जांच कर घटना का अनावरण एवं संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी करने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी, चिरंजीव नाथ सिन्हा के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी रामनगर आलोक कुमार पाठक के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर आवश्यक निर्देश दिए गये। जिस क्रम में थाना मसौली पुलिस टीम द्वारा हत्यारा पति अजय कुमार रावत पुत्र चन्द्र शेखर निवासी बिछलका थाना रामनगर जनपद बाराबंकी को भयारा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्त की निशांदेही पर मृतका के वस्त्र, चप्पल, लाकेट बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा पूछताछ में हत्यारे ने बताया कि मृतका संगीता का विवाह करीब 2 वर्ष पूर्व अजय कुमार रावत के साथ हुआ था। मृतका संगीता के मन्दबुद्धि होने एवं घर के कार्य सही ढंग से नहीं कर पाती थी जिससे पति अजय, असन्तुष्ट रहता था तथा उससे पीछा छुड़ाने के फिराक में था। संगीता रक्षाबन्धन के पहले अपने मायके दक्षिण टोला, बंकी आई थी। 20 अगस्त को मृतका का पति अजय कुमार रावत उसको विदा कराकर ले गया और रात लगभग आठ बजे थाना मसौली के भयारा रेलवे क्रासिंग के पास आती हुई ट्रेन के सामने धक्का दे दिया, जिससे सर में चोट आने से उसकी मृत्यु हो गई थी। जिसके अजय कुमार वहां से चला गया था तथा घटना को छिपाने के लिए अजय कुमार रावत अपनी ससुराल में बताया गया कि वह बाराबंकी से प्राइवेट चार पहिया वाहन से रामनगर जाने के लिए बैठा था, जिसमें पहले से चालक सहित दो लोग मौजूद थे, जिन्होंने उसे (अजय को) मसौली के पास गाड़ी से धक्का देकर नीचे उतार दिया और संगीता को लेकर रामनगर की तरफ भाग गये। अजय ससुरालीजन को गुमराह करने के लिए संगीता को उन्हीं लोगों के साथ खोजने में लगा रहा। हत्या की आशंका पर पुलिस ने जब अजय से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कुबूल किया। प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह, उ0नि0 राकेश कुमार, हे0का0 पप्पू कुमार, का0 अंकित सचान, आरक्षी नौमीनाथ, हो०गा० रामसरन ने घटना के खुलासे में अहम भूमिका निभाई।