*अमित यादव बनाए गए ऑल जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के जिला महासचिव
*संगठन के लिए हर समय समर्पित रहूंगा -अमित यादव*
*कोंच(जालौन)* ऑल जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन को ओर से आज पूरे जिले की कार्यकारणी सदस्यो की घोषणा कर दी गई है ।गौरतलब हो कि आज ऑल जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के जिला प्रभारी महेश कुमार पांडेय व नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मुन्नालाल चौरसिया के नेतृत्व में जनपद जालौन की कार्य कारिणी कमेटी गठित की गई है जिलाध्यक्ष मुन्ना लाल चौरसिया के नेतत्व में जिला कार्यकारिणी घोषित की जिला प्रभारी महेश कुमार पांडेय
जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमाकांत त्रिपाठी, गोपाल विश्नोई उरई जालौन जिला उपाध्यक्ष भीम सिंह यादव (डकोर) विवेक मिश्रा जालौन, राजकुमार त्रिपाठी कुठौंद,जिला महासचिव अमित कुमार यादव कालपी,जिला सचिव मुनब्बर अली कोच, हामिद ख़ान उरई,रोहित कुमार उरई, डा शिवम यादव कोच संगठन मंत्री, ओम प्रकाश तिवारी कोंच, मीडिया प्रभारी राम आसरे त्रिपाठी उरई,जे एस श्री वास्तव एडवोकेट कानूनी सलाहकार उरई, जिला सदस्य बीरेंद्र सिंह, रमेश यागिक उरई) राम मनोहर यादव न्यामतपुर महेवा,जिला कोषाध्यक्ष नीरज श्री वास्तव बोध पुरा उरई,नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह उरई, मुनेश कुमार को संगठन का दायित्व सौंपा गया ऑल जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के जिला प्रभारी महेश पांडेय एवम जिलाध्यक्ष मुन्ना चौरसिया ने संगठन के सभी चयनित पत्रकारो के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनको बहुत बहुत शुभकामनाए एवम बधाई दी। और कहा कि सभी वरिष्ठ पत्रकार अपने अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वाहन करे जिसे जो दायित्व मिला है उसे वह पुरी निष्ठा व ईमानदारी से निर्वाह करे हमारा संगठन जिले में किसी भी कमलकार के ऊपर हो रहे उत्पीड़न को बर्दास्त नही करेगा। उसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर हमेशा खड़ा रहेगा तथा हर मुसीबत में उसका सहयोग करेगा। जितना भी हो सकेगा हर संभव मदद करेगा।इसी के चलते आज ऑल जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने अपनी जिले की कार्य कारणी सूची जारी करते हुए बताया। कि करीब दो दर्जन से अधिक जिले के वरिष्ठ पत्रकारों को इस संगठन में शामिल किया गया है। और उन्हे समुचित दायित्वो का पदभार सौंपा गया है। ऑल जर्नलिस्ट बेलफेयर एसोसियेशन के जिलाध्यक्ष ने बताया कि संगठन जल्द से जल्द जिले स्तर की एक अहम बैठक उरई में करेगा। जिसमे कुछ अहम बिदुओ पर एवम नगर कार्यकारणी के विस्तार की चर्चा की जाएगी| जिले के सभी पत्रकार बंधुओ के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है
