Breaking News

अतीक अहमद की प्रयागराज में 76 करोड़ की संपत्ति की गई कुर्क

 

 

 

प्रयागराज, । गुजरात के साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमद की 76 कराेड़ रुपये की अचल संपत्ति बुधवार को और कुर्क कर ली गई। पुलिस, प्रशासन व राजस्व की टीम ने धूमनगंज के पीपलगांव, रहीमाबाद और अकबपुर स्थित 12 बीघा जमीन को जब्त करते हुए उस पर नोटिस बोर्ड लगाया। कुर्क की गई संपत्ति का नोडल एसडीएम सदर को बनाया गया है और धूमनगंज पुलिस उसकी देखरेख करेगी। कोई व्यक्ति उस जमीन से छेड़छाड़ या कब्जा करने की कोशिश करेगा तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले 12 अगस्त को रसूलपुर कोइलहा में 24 करोड़ की संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की गई थी।खुल्दाबाद के चकिया मोहल्ला निवासी अतीक अहमद इंटर स्टेट (आइएस)-227 गैंग का लीडर है। वह खुल्दाबाद थाने का हिस्ट्रीशीटर है और माफिया घोषित है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में 96 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। अधिकारियों का कहना है कि अतीक के विरुद्ध गैंगस्टर का भी मुकदमा कायम है, जिसकी विवेचना इंस्पेक्टर धूमनगंज राजेश कुमार मौर्या कर रहे हैं। विवेचना के दौरान पता चला कि माफिया अतीक ने अपराध के जरिए रहीमाबाद में अपने नाम व पीपलगांव उर्फ शाहा व अकबरपुर में अपनी बीवी शाइस्ता परवीन के नाम पर 12 बीघा जमीन ली थी। इस संबंंध में कुछ दिन पहले जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई थी, जिसे गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 ((1) कुर्क करने का आदेश हुआ था। बुधवार शाम एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह, एएसपी अभिषेक भारती, एसडीएम, इंस्पेक्टर धूमनगंज राजेश मौर्या, थानाध्यक्ष पूरामुफ्ती उपेंद्र प्रताप सिंह राजस्व टीम के साथ पहले पीपलगांव पहुंचे। यहां मुनादी करवाते हुए जमीन पर जब्तीकरण से संबंधित नोटिस बोर्ड लगवाया गया। आसपास के लोगों को भी कुर्की के बारे में बताया गया। इसके बाद रहीमाबाद व अकबरपुर में भी कार्रवाई की गई।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!