आदि शक्ति मां भवानी के दर्शन कर भक्तो ने लगाए जयकारे,आरती में उमड़ी भक्तो की भीड
कोंच:शारदीय नवरात्र के चौथे दिन नगर भर में अलग अलग स्थानों पर सजाए गए पंडालों में महामाई के जयघोष सुनाई दे रहे आदिशक्ति मां को मनाने का सिलसिला जारी है नवरात्र के चौथे दिन भक्तो ने आदिशक्ति मां भवानी के स्वरूप के दर्शन कर उनकी आराधना कर मनोवांछित फल मांगे हर कोई शेरावाली मां को मनाने में जुटा है कोंच नगर के मार्कंडेश्वर पर सजाया गया मां गौरी का दरबार लोगो को बरबस अपनी ओर आकर्षित कर रही है वही गांधी नगर में पंचमुखी महादेव मंदिर के पास विराजी मां शेरावाली की मनोहारी झांकी के दर्शन मिलते है जहा शेर पर सवार मां अपने भक्तो को वरदान दे रही है पूरे नगर में भक्ति का माहौल नजर आ रहा है शंख घंटा घड़ियालों के झनझनाते हुए स्वरों के बीच मां की आरती की जा रही है गांधी नगर में पंचमुखी मंदिर के पास विराजी मां शेरावाली की सेवा में अंजनी दुबे,संकल्प द्विवेदी अंशु शर्मा सोनू तिवारी गोलू दुबे अमन तिवारी अभय गुर्जर पंडा बने सारंग नगाइच प्रशांत दुबे मोहित ठाकुर पार्थ दीक्षित रैंकी दीक्षित अमित खाबरी ऋतुराज प्रजापति रविंद्र बाबू जी प्रभु कुशवाहा आदि लगे है वही मार्कंडेश्व पर मां गौरी की सेवा में
पंडित संतोष महाराज, पंडा दीपक तिवारी, अध्यक्ष विकास पटेल पड़री, मंत्री आशु रावत, कोषाध्यक्ष, दीपनारायण पटेल, संयोजक केशव रावत
व्यवस्थापक संतोष तिवारी, कल्लू अग्रवाल, हिमांशु गोस्वामी, जयप्रकाश रावत, रोहित अग्रवाल , अमन रावत, अमन लोहिया, समर्थ अग्रवाल, लक्ष्य अग्रवाल, आयुश कुशवाहा, ओम कुशवाहा, ऋषभ कुशवाहा, विपिन अग्रवाल, विवेक कुशवाहा, जितेन्द्र कुशवाहा