Breaking News

किशोर को निर्वस्त्र कर घुमाने वाले दो कारोबारी चढ़े पुलिस के हत्थे

 

कानपुर,। सचेंडी की चकरपुर मंडी में शुक्रवार सुबह मानसिक रूप से कमजोर किशोर पर सब्जी चोरी करने का झूठा आरोप लगाकर बेरहमी से पीटने और निर्वस्त्र करके हाथ बांधकर मंडी में घुमाने के आरोप में पुलिस ने दो कारोबारियों को हिरासत में लिया। इससे पूर्व घटना का वीडियो वायरल होने पर रविवार को ही पुलिस ने तीन आरोपियों को नामजद करते हुए दर्जन भर से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस मंडी के आधा दर्जन व्यापारियों व मजदूरों से पूछताछ भी कर रही है।पूछताछ में व्यापारियों ने बताया कि किशोर मानसिक रूप से बीमार है, जो कुछ दिन से रोजाना मंडी में आकर काम करता था। शुक्रवार सुबह भी वह मंडी पहुंचा तो कुछ युवकों ने किशोर पर सब्जी चोरी करने का आरोप लगाकर पकड़ लिया और पीटना शुरू कर दिया। किशोर के पास सब्जी बरामद नहीं हुई, लेकिन आरोपी पीटते रहे। युवकों ने बर्बरता की हदें पार करते हुए किशोर के दोनों हाथ पीछे की ओर बांध दिए और उसे निर्वस्त्र कर मंडी में घुमाया। तभी किसी ने वीडियो बनाकर रविवार देर शाम वायरल कर दिया। सीओ सदर सुशील दुबे ने बताया कि वीडियो में दिख रहे निखिल, विनोद व राजकुमार और दर्जन भर अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा, मारपीट, गालीगलौज की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। दो कारोबारियों किदवईनगर निवासी अभ्युदय बाजौरिया व सचेंडी निवासी रवींद्र से पूछताछ की जा रही है। नामजद आरोपितों की तलाश में तीन टीमें लगी हैं।

About khabar123

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

error: Content is protected !!