खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | राजधानी लखनऊ के आलमबाग स्थित धरना स्थल ईको गार्डेन में सोमवार सुबह प्रदेश भर से एकजुट हुए आपदा मित्रो ने उत्तर प्रदेश आपदा मित्र एकता मंच के बैनर तले नियुक्ति के बावजूद मानदेय न मिलने एवं दुर्घटना बिमा राशि की बढ़ोत्तरी की मांग समेत 13 अन्य मांगो को लेकर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कर नारे बाजी करते रहे | प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे संगठन के महामंत्री अखिलेश सिंह कुशवाहा ने बताया कि जून 2023 में आपदा मित्रो के लिए एसडीएमए का स्थापना मुख्यमंत्री द्वारा किया गया जिसके अध्यक्ष भी मुख्यमंत्री है | इस विभाग के संगठन के बाद तहसील द्वारा काम लिया जाता है और नियुक्ति दी जाती है | जिसका उन्हें किसी प्रकार का कोई मानदेय नहीं मिलता और न ही किसी प्रकार की कोई सुविधा या आवागमन खर्च मिलता है | बीते वर्ष 29 सितम्बर धरना प्रदर्शन के बाद आपदा मित्रो को मात्र पांच रूपये का दुर्घटना बिमा स्वीकृत किया गया कई आपदा मित्र सेवा दौरान मौत ग्रास में समा चुके है इसके बावजूद उनके परिवारीजनों को दुर्घटना बिमा का धनराशि नहीं प्राप्त हुए जिन मांगो की पूर्ति को लेकर आज हमसभी एकजुट हुए है | हमारी मांगे पूरी न होने पर हमलोगो का धरना और विशाल होगा साथ ही कोर्ट का भी सहारा लेंगे | चौकी प्रभारी के माध्यम से मांगो का ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा गया |
