65 वर्षिय बुजुर्ग मां का शव अस्पताल में छोड़ बेटा हुआ फरा
शव को अस्पताल की मर्चुरी मे रख फरार बेटे की तलाश में जुटी पुलिस,
कृष्णा नगर कोतवाली इलाके का मामला,
आलमबाग, कानपुर रोड स्थित लोकबंधु अस्पताल में रविवार को एक कलयुगी बेटा अपनी 65 वर्षिय माँ के शव को मरणोपरांत शव छोडकर फरार हो गया। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि शनिवार को थाना क्षेत्र स्थित लोकबंधु अस्पताल में 65 वर्षिय मीनू देवी पत्नी स्वर्गीय शंकर साहू निवासी सेक्टर एफ एलडीए कॉलोनी निवासिनी को बीते शनिवार 14 अक्टूबर को पारिवारिक जन रामजीत साहू द्वारा शुगर अधिक होने के कारण इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जहाँ शनिवार देर रात को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीँ लोकबंधु अस्पताल में माँ का शव छोड़कर बेटा फरार हो गया । पुलिस के मुताबिक मृतका के शव का पंचनामा भर अस्पताल की मर्चुरी में शव रखा मृतका के घर के सदस्यों को बुलाने की कोसिस की जा रही है।वहीं देर रात बाद कृष्णा नगर पुलिस ने लोक बंधु से शव को लखनऊ मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
