Breaking News

*महिला कल्याण मंत्री ने 13 मृतक आश्रितों को प्रदान किये नियुक्ति पत्र*

*महिला कल्याण मंत्री ने 13 मृतक आश्रितों को प्रदान किये नियुक्ति पत्र

 

ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।

 

उत्तर प्रदेश की महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य ने आज अपने सरकारी आवास पर महिला कल्याण विभाग के 13 मृतक आश्रितों को सरकारी सेवा में सेवायोजित करते हुए नियुक्ति पत्र प्रदान किये।

इस मौके पर उन्होंने नियुक्ति पाने वाले कार्मिकों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि सभी कर्मी पूरे मनोयोग से अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि मृतक आश्रितों को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए प्रसन्नता हो रही है, लेकिन इस बात का दुःख भी है कि इनके अभिभावकों की आसमयिक मृत्यु हुई है, जिसकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकता है।

बेबी रानी मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार मृतक आश्रितों के प्रति बेहद संवेदनशील है। इसीलिए उन्हें शीघ्र अतिशीघ्र नियुक्ति पत्र देने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में आज महिला कल्याण विभाग में 13 मृतक आश्रितों को कनिष्ठ सहायक पद पर नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये हैं। हम्माद अहमद को लखनऊ, मृदुला शर्मा को मेरठ, कु0 ज्योति सिंह को बहराइच, आर्यन सिंह को मिर्जापुर, वैभव द्विवेदी को अयोध्या, विकास जौहरी को आगरा, पवन कुमार को महोबा, आलेख कुमार को झांसी, अमर यादव को मिर्जापुर, ऋषभ भारती को प्रयागराज, मीना सिंह को बाराबंकी, अंकुर कुमार सक्सेना को शाहजहांपुर तथा अक्षय कुमार वर्मा को जनपद इटावा में कनिष्ठ सहायक के पद हेतु नियुक्ति पत्र दिये गये हैं।

About khabar123

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!