Breaking News

हत्यारोपितों के गांव में कराई मुनादी, घरों पर नोटिस चस्पा

 

कल्याणपुर : कानपुर आउटर के सचेंडी थाना क्षेत्र के टिकरा स्थित बाबा मार्केट में 15 दिन पहले बिल्डिग मैटीरियल कारोबारी धर्मेंद्र कुमार सिंह चौहान उर्फ सोनू की गोली मारकर हत्या के मामले में फरार आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने कुर्की की प्रक्रिया शुरू कर दी। गुरुवार को पुलिस ने आरोपितों के गांव रौतेपुर पहुंचकर मुनादी कराई और उनके घरों पर कुर्की की उद्घोषणा का नोटिस चस्पा कराया। कोर्ट में हाजिर न होने पर पुलिस अब आरोपितों के खिलाफ इनाम घोषित कराएगी और फिर उनकी संपत्ति कुर्क कराएगी।रौतेपुर गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार सिंह चौहान उर्फ सोनू 30 सितंबर की सुबह बाबा मार्केट स्थित अपनी दुकान पर बैठे थे। तभी पंचायत चुनाव की रंजिश के चलते राजेश सिंह, राजू सिंह, लालू सिंह उर्फ संजय, सुशील पाल ने धर्मेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी, लेकिन अब तक किसी भी हमलावर को पुलिस पकड़ नहीं सकी है। गैरजमानती वारंट हासिल करने के बाद गुरुवार को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर गांव पहुंचकर आरोपितों के खिलाफ कुर्की की उद्घोषणा कराई। नोटिस चस्पा कराने के साथ ही पूरे गांव व आसपास के क्षेत्रों में मुनादी कराई। थाना प्रभारी सतीश राठौर ने बताया कि घटना के बाद से आरोपित फरार हैं। उनके घरों पर भी ताले लगे हैं। धारा 82 के तहत मुनादी कराके नोटिस चस्पा कराया है। आरोपितों के जल्द हाजिर न होने पर संपत्ति कुर्क की जाएगी।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!