Breaking News

पीएनबी शाखा प्रबंधक को पालतू कुत्ते ने काटा, 

 

 

 

काटने के बाद भी पालक कुत्तों को बांधने को तैयार नहीं,

 

परेशान पीड़ित ने स्थानीय थाने समेत नगर निगम में दर्ज कराई शिकायत,

 

आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही के लिए पीड़ित तीन दिनों से काट रहा है अधिकारियों के चक्कर,

 

 

खबर दृष्टिकोण आलमबाग |आशियाना थाना क्षेत्र अंतर्गत शारदा नगर योजना के रुचि खंड – प्रथम के मकान संख्या 2/77 में अपने परिवार संग रहने वाले व पीजीआई थाना क्षेत्र के हैबत मऊ मवाईया स्थित पंजाब नेशनल बैंक में शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत राम कुमार की माने तो बीते शनिवार शाम वह अपने बीमार माता पिता को देखने रतन खंड स्थित मकान संख्या 1/854 में रहने वाले अपने छोटे भाई कमलेश कुमार के घर गए हुए थे । पीड़ित बैंक प्रबंधक रामकुमार का आरोप है कि छोटे भाई कमलेश कुमार के पड़ोस के मकान संख्या 1/853 में रहने वाले राजीव कनौजिया ने 6 से 7 कुत्ते पाल रखे हैं, जिन्हे वह खुला ही छोड़ कर रखते हैं, जो अक्सर सड़कों पर घूमते रहते हैं और सभी कुत्ते मिलकर सड़कों पर आने जाने वाले लोगों को दौड़ाया करते हैं । शनिवार शाम जब वह अपने भाई के घर गए तो सभी कुत्तों ने मिलकर उन पर हमला बोलते हुए दौड़ा लिया लेकिन किसी तरह वह अपनी जान बचा कर भागे फिर भी उन्हें एक कुत्ते ने काट ही लिया । पीड़ित के विरोध पर कुत्तों का पालक राजीव कनौजिया उनसे लड़ने पर आमादा हो गया । राजीव कनौजिया के आचरण से आहत शाखा प्रबंधक राम कुमार ने आरोपी राजीव कनौजिया के खिलाफ आशियाना थाने में लिखित तहरीर देकर ऑनलाइन शिकायत भी की । दो दिन बीत जाने के बाद थाने से कोई कार्यवाही न होता देख पीड़ित ने नगर निगम में भी लिखित शिकायत दी लेकिन तीन दिन तक कोई कार्रवाई नहीं हुई । पीड़ित राम कुमार का आरोप है कि इतना सब कुछ हो जाने के बाद भी आरोपी कुत्तों को बांधने के लिए तैयार नहीं है, जबकि उसके कुत्ते पूर्व में भी उनके भाई, बहन समेत कई लोगों को काट चुके हैं । आरोपी के रवैए और कुत्तों के भय से उन्हे अपने बीमार माता-पिता को देखने जाने में डर लगने लगा है ।

About khabar123

Check Also

निजी फैक्ट्री मालिक ने पेश की मिसाल, बेटे की शादी से पहले कर्मचारियों संग मनाई खुशियां

  फैक्ट्री परिसर में भोज व डीजे पर झूमे कर्मचारी, उपहार पाकर खिले चेहरे…... ख़बर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!