Breaking News

विदेशी एवं ग्रामीण यात्रियों को झांसे में लेकर टप्पेबाजी करने वाले गिरोह के दो अंतर्राजीय सदस्य गिरफ्तार |

 

रेलवेकर्मी बन विदेशी यात्रियों को बनाते थे अपना शिकार|

 

 

खबर दृष्टिकोण लखनऊ | चारबाग रेलवे स्टेशन जीआरपी पुलिस टीम द्वारा स्टेशन पर रेलवेकर्मी बन विदेशी यात्रियों को अपना निशाना बना चेकिंग का दहशत दिखा झांसे में लेकर टप्पेबाजी करने वाले अंतर्राजीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया | जिनके कब्जे से जीआरपी टीम को अमेरिकी डॉलर यूरो दिरहम सोने आभूषण एवं पासपोर्ट समेत अन्य दस्तावेज बरामद हुआ है | जिसपर पुलिस ने कार्यवाई करते हुए शातिरों को जेल भेज दिया है |

 

 

चारबाग जीआरपी प्रभारी संजय खरवार ने बताया कि ट्रैन रेलवे स्टेशनों पर विदेशी यात्रियों को निशाना बना टीटी बन चेकिंग के बहाने टिकट बनवाने की बात कह उनके सामानो को देखरेख अपने कथित रिस्तेदारो के सुपुर्द कर सामान ले कर रफूचक्कर हो जाने वाले अंतर्राजीय गिरोह के दो शातिर सदस्यों को स्टेशन परिक्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है | शातिरों के कब्जे से 50अमेरिकी डालर, तीन सौ यूरो,41 सौ नेपाली रूपया,पांच सौ दिरहम सोने चांदी के आभूषण,अंक पत्र हाई स्कूल, पैन कार्ड, ड्राइवरी लाइसेंस, एटीएम एवं चार हजार रूपये नगदी बरामद किया गया है | गिरफ्त में आये शातिर पेशेवर अपराधी है यह लोग प्लेटफार्म पर यात्रियों का सामान चोरी करना व ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों से टप्पेबाजी करते है । विशेषकर विदेश से आये व्यक्तियों व विदेशी व्यक्तियों को व गांव के व्यक्तियों को टारगेट कर, झांसे मे लेकर रेलवे के कर्मी बताकर अपने साथी को अपना रिस्तेदार बनाकर यात्रियों के सामान की सूची बनवाते है । चेकिंग का भय दिखाकर उनका सामान अपने रिस्तेदार की सुपुर्दगी मे रखवाकर यात्री को टिकट दिलाने हेतु उसके सामान को अलग ले जा करके बहाना बनाकर खुद गायब होकर घटना को अंजाम देते थे । इन लोगो ने जनवरी माह में गोरखधाम एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे ब्लादिमीर फियोडोरी जो कि दिल्ली से गोरखपुर की यात्रा कर रहा थे । शातिरों द्वारा लैपटाप लेनोवा माउस चार्जर, हार्ड ड्राइव रसियन पासपोर्ट, अमेरिकी डालर,12 सौ यूरो व नेपाली रूपया चोरी कर लिया था। अक्टूबर माह में महिला को झांसे में लेकर ज्वैलरी कान की बाली, चांदी का पायल व वादी का मोबाइल व आईडी लेकर फरार हो गए थे | बीते 4 अक्टूबर को दुबई से लौटकर मऊ जाने वाले यात्री को ऐशबाग रेलवे स्टेशन पर बातों-बातों मे दोस्ती करके कहा की मेरा जीजा यहीं पर टीटी है एक लडके को बुलाकर कहां ये मेरा साला है ये सामान देखता रहेगा सभी सामान यही रख दो रजिस्टर मे हस्ताक्षर कर के टिकट बनवा देगें और यात्री को रोकर रजिस्टर लेने का बहाना बनाकर चला गया इन्तजार करने के बाद नही आया तो वापस सामान के पास आया तो सामान भी गायब था | शातिरों ने अपना परिचय उपेन्द्र चौधरी पुत्र स्व0 वकील चौधरी निवासी दयानगर थाना बलेशर जनपद सीतामढ़ी राज्य बिहार व मो0 जमशेद पुत्र मो0 सादिक निवासी रैनखरका थाना रून्नी सेदपुर जनपद सीतामढ़ी राज्य बिहार बताया है । शातिरों के खिलाफ कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है |

About khabar123

Check Also

थाना हैदराबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई: चार आरोपी गिरफ्तार

    *ख़बर दृष्टिकोण। पीयूष दीक्षित ब्यूरो*   लखीमपुर खीरी। थाना हैदराबाद पुलिस ने शुक्रवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!