खबर दैनिक दृष्टिकोण
रिपोर्ट मो० अहमद चुनई
पुरवा उन्नावअसोहा उन्नाव प्राप्त विवरण के 1अनुसार अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत थाना असोहा में दर्ज मुकदमा 33/22
धारा 2/3 उत्तर प्रदेश गिरोह बंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण के विरुद्ध भागा मुजरिम सूरज पुत्र मुन्नू रावत निवासी असीमाबाद थाना काकोरी जनपद लखनऊ काफी दिनों से पुलिस की आंखों में झोक रहा था धूल। लेकिन आज ग्राम मिर्री कला मोड़ के पास से अचानक पुरवा पुलिस प्रशासन ने कर लिया गिरफ्तार और फिर भेजा न्यायालय की ओर।