मोहनलालगंज।चारबाग के थाना नाका के तिलपुरवा निवासी अवधेश प्रकाश साहू ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया मोहनलालगंज के
मऊ गांव स्थित अपने व बहनो नीतू साहू व रेनू साहू के हिस्से के प्लाट पर बाउड्रीवाल व गेट लगाकर अंदर कमरे बना रखा था,बीते गुरूवार को भानु प्रकाश साहू व भानु प्रकाश निवासी मऊ तीन चार अज्ञात लोगो समेत जेसीबी मशीन से मकान समेत बाउड्री वाल कब्जे की नियत से गिराने के बाद मौके से फरार हो गयें।ग्रामीणो से जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंचे तो मकान पूरी तरह धराशायी मिला।इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया पीड़ित की तहरीर के आधार पर मकान को जेसीबी से गिराने वाले आरोपी भाईयों पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी हैं।



