ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के गौरा मजरा भैदुवा निवासी प्रभू देई ने बताया गुरूवार की सुबह उनका बेटा अशोक सरकारी नल पर स्नान कर रहा था तभी विपक्षी रंजीत ने अपने पिता नन्हके व गनेशी की पत्नी के साथ मिलकर लाठी डंडो से बेटे की बुरी तरह पिटाई शुरू कर दी बेटे की चीख पुकार सुनकर जब वो बचाने दौड़ी तो उक्त सभी ने उसकी भी पिटाई कर दी।पीड़िता ने बताया आरोपी पहले भी कई बार मारपीट कर चुके है ओर उसे गांव में ना रहने देने की धमकी देते है।अतिरिक्त इंस्पेक्टर रामबाबू सिंह ने बताया पीड़िता की तहरीर पर आरोपियों के विरूद्व मारपीट,जान से मारने की धमकी देने समेत एसी/एसटी एक्ट नी धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी हैं।