![]()
लखनऊ: जलकर व सीवर टैक्स की वसूली में लापरवाही करने वाले जलकल के तीन अधिशासी अभियंताओं का वेतन रोक दिया गया है। जीएम एसके वर्मा के निर्देश पर सचिव ने अग्रिम आदेशों तक इनका वेतन रोक दिया है। वसूली में सुधार होने तथा लक्ष्य पूरा करने के बाद ही इन अधिशासी अभियंताओं को वेतन मिलेगा।जलकल की वसूली इस बार पिछले वर्ष से कम हुई है। इसकी वजह वसूली के प्रति अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई है। जलकल के जीएम एसके वर्मा ने समीक्षा की तो इसमें तीन अधिशासी अभियंताओं की काफी लापरवाही मिली। यह लोग वसूली में बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे थे। जिसके चलते जीएम ने जोन 2 के अधिशासी अभियंता विश्वनाथ गुप्ता, जोन 3 के अधिशासी अभियंता मनोज कुमार शुक्ला तथा जोन 6 के अधिशासी अभियंता बंशीधर राजपूत का वेतन रोकने का निर्देश दिया। जलकल के सचिव ने सोमवार को इनके वेतन रोकने का आदेश जारी कर दिया। जीएम एसके वर्मा ने बताया की इन तीनों अधिशासी अभियंताओं की वसूली जनवरी 2021 की तुलना में जनवरी 2022 में लगभग 20-20 लाख रुपए कम रही है।