संवाददाता गंगा चरण । ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ
गोशाईगंज लखनऊ1अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक सरकार द्वारा स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम कराए जाने हेतु आज विद्यालय तेजपाल मेमोरियल स्कूल गंगागंज लखनऊ में प्रातः 9बजे बच्चो द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई जिसका सुभारभ प्रधानाचार्य आशाराम यादव ने किया साथ में बच्चों को नसे से मुक्त रहने का संदेश भी दिया निर्मल भारत अभियान कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा ग्रामीण क्षेत्र में लोगों के लिए माँग आधारित एवं जन केन्द्रित अभियान है, जिसमें लोगों की स्वच्छता सम्बन्धी आदतों को बेहतर बनाना, स्व सुविधाओं की माँग उत्पन्न करना और स्वच्छता सुविधाओं को उपलब्ध करना, जिससे ग्रामीणों के जीवन स्तर को बेहतर बनाया जा सके। । इसी को ध्यान में रखते हुए तेजपाल मेमोरियल स्कूल गंगागंज में बड़े ही हर्षोल्लास से छात्राओं के साथ प्रभात फेरी निकाल कर स्वच्छता का संदेश दिया इस अवसर पर प्रधानाचार्य सहित शिक्षक उपस्थित रहे।
