खबर दृष्टिकोण सरोजनीनगर | सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में लगे इंडस टॉवर में लगी दो दर्जन बैटरी को बेख़ौफ़ चोरो ने चोरी कर लिया जिसकी शिकायत कंपनी के टेक्नीशियन ने स्थानीय थाने पर की है | पुलिस ने शिकायत पर चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चोरो की तलाश में जुटी है |
मूलरूप से जनपद प्रयागराज का रहने वाला ज्ञानेन्द्र प्रकाश पुत्र श्रीराम आरएस कंपनी लखनऊ में टेक्नीशियन पद पर कार्यरत है | पीड़ित के मुताबिक वह कंपनी द्वारा इंडस कंपनी के टावरों का देख रेख करता है | कंपनी क एक टावर ट्रांसपोर्ट नगर बी 1 की बिल्डिंग में लगा है | वह जब टावर को देखने पहुंचा तो देखा कि टॉवर में लगा 48 बैटरी में से 24 बैटरी गायब है | जिसपर स्थानीय थाने पर बैटरी चोरी की शिकायत की | पुलिस ने शिकायत पर चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर चोरो की तलाश में जुटी है |
