खबर दृष्टिकोण लखनऊ | पारा थाना क्षेत्र के पुर्विदीन खेड़ा में संचालित परीक्षा सेंटर पर मंगलवार को आयोजित एसएससी सिक्पो परीक्षा में चेकिंग दौरान सेंटर प्रभारी ने एक अभ्यर्थी को ब्लूटूथ डिवाइस संग परीक्षा देते पकड़ा है जिसपर अभ्यर्थी को स्थानीय थाने के पुलिस के सुपुर्द कर सेंटर प्रशासन की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है |
पारा क्षेत्र के पुर्विदीन खेड़ा में संचालित बीडीआर इन्फो सोलूसन में मंगलवार को एसएससी सिक्पो की परीक्षा आयोजित थी परीक्षा में एक अभ्यर्थी प्रदीप यादव चेकिंग के दौरान छिपाकर अपने साथ ब्लूटूथ डिवाइस लेकर परीक्षा कक्ष में प्रवेश कर गया जबकि परीक्षक द्वारा लगातार मोबाईल फोन एवं किसी प्रकार का डिवाइस कक्ष में न लेकर जाने के लिए घोषणा किया जाता रहा | परीक्षा कक्ष में डिवाइस संग अभ्यर्थी को पकड़ा गया जिसपर सेंटर प्रभारी ने स्थानीय पुलिस को सूचना दे अभ्यर्थी को पुलिस के सुपुर्द कर दिया वहीं परीक्षा के प्रशासनिक अधिकारी श्याम कुमार त्यागी पुत्र हरिओम त्यागी की शिकायत पर पारा पुलिस ने अभ्यर्थी के खिलाफ सार्वजानिक परीक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई किया गया है |
