लखनऊ। केन्द्र सरकार से लेकर राज्य सरकार स्वच्छ भारत मिशन अभियान चलाकर लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करने का काम कर रही है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में सफाई कर्मी की नियुक्ति की गई है। जिससे गांव में किसी प्रकार की गन्दगी न रहे।
लेकिन राजधानी लखनऊ के विकास खण्ड सरोजनीनगर इलाके की ग्राम पंचायत रहीम नगर पड़ियाना में काफ़ी दिनों से नालियों की सफाई न होने के कारण नालियां गन्दगी से भर गई है। जिस कारण मच्छरों का आतंक जारी है। डेंगू मलेरिया जैसी संक्रामक बीमारियां बढ़ने की आशंका बनी रहती है। नालियों की सफ़ाई न होने के कारण ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है।इस सम्बंध में जब ग्राम प्रधान प्रतिनिधि एडवोकेट गोविन्द प्रताप शुक्ला से बात की गई तो उहोंने बताया कि सफाई कर्मी की नियुक्ति होने के बाद कार्य करने नही आ रही है। जिसकी मौखिक शिकायत एडीओ पंचायत से की। उसके बाद भी सफाई कर्मी नही पहुंचा। मेरी ग्राम पंचायत बड़ी है जिसमें एक राजस्व गांव है जिसके लिए अलग से सफ़ाई कर्मी नियुक्त है। 10 गांव की सफाई करने में पुरुष कर्मचारी सक्षम है जब कि महिला सफाई कर्मचारी की नियुक्ति की गई है। इस सम्बंध में जब एडीओ पंचायत से बात की गई तो उन्होने बताया कि अगर सफाई कर्मी प्रति दिन काम पर नही जा रही है। तो दूसरा कर्मचारी भेजकर काम कराया जाएगा। नियुक्त सफाई कर्मी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
